‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के रिलीज को हुए 2 साल इस मौके को विक्की कौशल ने बनाया और भी खास और किया अपने अपकमिंग मूवी का ‘अश्वत्थामा’ का पहला पोस्टर रिलीज। साइंस फिक्शन और थ्रिलर से भरपूर यह मूवी महाभारत के कैरेक्टर अश्वत्थामा पर आधारित है जिसका निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। विक्की कौशल ने ट्विटर पर फिल्म के दो पोस्टर जारी करते हुए लिखा है, ‘अभिभूत और खुश हूं ‘उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के दो साल पूरे होने के मौके पर टीम आपको ‘The Immortal Ashwatthama’ की एक झलक दे रही है।’ ट्विटर के साथ इनस्टाग्राम पर भी पोस्टर रिलीज किया गया।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक आदित्य धर के डायरेक्शन के करियर की शुरुआत थी। जिसमे विक्की कौशल ने लीड रोल प्ले किया था।
इस फिल्म को तीन-तीन नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स मिले थे। विक्की कौशल को एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था, जबकि आदित्य धर को डायरेक्शन के लिए यह सम्मान मिला था। और अब आदित्य धर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘अश्वत्थामा’ के साथ फिर विक्की कौशल के साथ आ रहे है। एक्टर और डायरेक्टर की इस जोड़ी को दोबारा इस फिल्म में देखना हम सभी के लिए बहुत रोमांचक होगा। फिल्म में एक्टिंग के साथ टेक्नोलॉजी का भरपूर तड़का है।
आदित्य धर का कहना है कि, ‘पिछले दो सालों में ‘उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ को दर्शकों से मिले प्यार से वह काफी खुश हैं। इस प्यार के चलते हमारे ऊपर जिम्मेदारी है कि हम दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरें। अश्वत्थामा मूवी में हम लोगों को वही अनुभव देना चाहते हैं, इसके पहले उन्होंने इस तरह का अनुभव नहीं किउ होगा। इसके साथ ही मैं वादा करता हूं कि यह मूवी सिर्फ एक फिल्म नहीं होगी बल्कि एक बहुत रोमांचक एक्सपीरियंस होगा।
यह सिर्फ एक फिल्म ही बल्कि एक जिम्मेदारी के तौर पर लिया गया है ताकि इसके शानदार स्टोरी को और भी अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।’ वही फिल्म के प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला का कहना है कि हर फिल्म की अपनी एक यात्रा होती है। लेकिन जब कोई ऐसी टीम जो कि एक अवॉर्ड विनिंग मूवी तैयार करने वाली टीम हो और वो कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आती है तो फिर लोगों का उत्साह काफी बढ़ जाता है।
विक्की कौशल ने इस फिल्म को अपने करियर की सबसे बड़ी मूवी करार दिया है। ऐसे में यह देखना और भी दिलचस्प रहेगा कि इस फिल्म में एक्टर डायरेक्टर की यह जोड़ी क्या कमाल करती है।