सलमान खान एक ऐसी हस्ति है जिसके दीवाने इंडिया में ही नहीं विदेश में भी है। उन्हें हर एक उम्र के लोग पसंद करते हैं, बाहर तो लोग सलमान को पसंद करते ही हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में सलमान के चाहने वाले और फैन भी हैं। ऐसी ही एक बॉलीवुड अभिनेत्री असीन शर्मा है, जिन्होंने भले ही कम फिल्में करके फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया हो। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी बहुत अच्छी है, आज भी फैंस उनके दीवाने हैं असीन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत आमिर खान स्टार गजनी मूवी से की थी।
इस मूवी में असीम ने संजना नाम की एक लड़की का किरदार निभाया था। जिसको दर्शकों ने बहुत पसंद किया था भले ही असीन ने आमिर के साथ अपनी डेब्यू मूवी की थी।
लेकिन यह कम लोगों को ही पता है कि असीन बॉलीवुड की एक सुपरस्टार की बहुत बड़ी फैन है और यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि सलमान खान है जी हां आसीन सलमान खान की इतनी बड़ी फैन है, कि उन्होंने अपने कमरे में सलमान खान की पोस्टर तक लगा रखी थी असीन हमेशा इंटरव्यूज में कहा करती थी कि उनका सलमान के साथ काम करने का सपना है और वह उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।
उनका यह सपना तब पूरा हुआ जब उन्हें लंदन ड्रीम्स फिल्म का ऑफर मिला इसमें उन्हें सलमान खान के अपोजिट कास्ट किया गया था उन्होंने बिना देर किए इस मूवी के लिए हां कर दिया। इस मूवी के शूटिंग के दौरान ही सलमान और असीन काफी अच्छे दोस्त बन गए थे, दोनों एक दूसरे का बहुत ध्यान भी रखते थे, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई लेकिन इनकी जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था इसके बाद सलमान और असीन रेडी मूवी में साथ आए और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का बिजनेस किया और दर्शकों का काफी मनोरंजन भी किया। असीन ने इसके साथ ही और भी फिल्मों में काम किया था इस अभिनेत्री ने साउथ की फिल्मों में भी बहुत काम किया है यही वजह है कि उन्होंने हिंदी मूवीज कम की है। साल 2016 में आसीन माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई शादी के बाद ही असीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।