बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल अपनी मासूमियत से लाखों दिलों में राज कर रही हैं, और उन्हें अपना प्रशंसक बना लिया है। शहनाज के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुके हैं, हाल ही में म्यूजिशियन यशराज मुखाटे ने शहनाज की एक क्लिप पर मजेदार वीडियो बनाया जिसे फैंस को पसंद भी कर रहे हैं।
शहनाज गिल और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को लोग ऑन स्क्रीन के साथ ही ऑफ स्क्रीन पर भी देखना चाहते हैं ,चाहे सोना सोना गाना हो या उनके साथ खिंचवाई कई कई तस्वीरें, भी सोशल मीडिया पर हो पसंद की जा रही है। फैंस उन दोनों को बेशुमार प्यार भी देते रहते हैं।
अब शहनाज के चाहने वालों ने एक और कारनामा कर दिखाया है जिसकी तारीफ खुद शहनाज गिल ने ट्वीट करके किया है। शहनाज ने कहां की 2020 उनके लिए माइलस्टोन यानी मील का पत्थर रहा है। पंजाब की एक युवा लड़की आज इतनी दूर तक आई आप सब के प्यार और सम्मान की वजह से इंस्टाग्राम पर मेरा हेयर स्टाइल 2 मिलियन पार कर गया है।
आपको धन्यवाद देने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है मैं हमेशा से shehnaazians की प्रशंसक हूं और रहूंगी। जिसके बाद ट्विटर पर एक हैशटैग#भी ट्रेंड करने लगा और उनके प्रशंसकों ने कमेंट करके कहा कि शहनाज इससे भी ज्यादा डिजरव करती हैं।