दोस्तों बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने लव मैटर्स के लिए भी सुर्खियों में रहते हैं। सलमान खान लगभग 55 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक वह रिलेशनशिप स्टेटस में सिंगल ही है। हालांकि सलमान खान के कई लव स्टोरी लोगों को पता है, लेकिन सलमान खान की सभी लव स्टोरी अधूरी ही रह गई।
आपको बता दें कि बिग बॉस 13 के दौरान जब अजय देवगन और काजोल सलमान खान के शो में पहुंचे, तो सलमान खान ने बातों ही बातों में यह बयान कर दिया, कि सलमान खान बचपन में एक लड़की से प्यार किया करते थे और यदि उस लड़की से सलमान खान की शादी हो गई होती, तो आज सलमान खान दादा बन गए होते।
सलमान खान ने अभी बताया कि वह जिस लड़की को चाहते थे, उसके कुत्ते ने सलमान खान को काट लिया था। सलमान खान उस लड़की से बेहद प्रेम करते थे, लेकिन रिजेक्शन के डर से वह अपने प्यार को बयान नहीं कर पाए और इसका दुख सलमान खान को अभी तक है। आपको बता दें कि उस लड़की का अफेयर सलमान खान के तीन दोस्तों से था, बाद में पता चला कि वह लड़की भी सलमान खान को बहुत पसंद करती थी ।
सलमान खान ने यह भी बताया कि 15 से 20 साल बाद जब उनकी मुलाकात उस लड़की से दोबारा हुई, तो वह लड़की दादी बन चुकी थी और उस लड़की ने बताया कि उसके पोता-पोती सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं, और वह सलमान खान की सभी फिल्मों को देखते हैं।
सलमान खान यह कहते हुए हंस पड़े कि “अच्छा ही था कि मैंने उस लड़की को अपने दिल की बात नहीं बताई नहीं, तो आज मैं दादा बन गया होता।“
आप सभी को पता ही होगा, कि सलमान खान की जीवन में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियाँ आए, लेकिन सलमान खान का प्यार शादी तक नहीं पहुंच पाया।
सलमान खान की सभी प्रेम कहानियों में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की प्रेम कहानी काफी चर्चा में रहने वाली है, ऐसा भी बताया जाता है कि एक समय ऐसा भी आ गया था, कि ऐश्वर्या राय अपना घर छोड़कर सलमान खान के साथ रहने लगी थी।
लेकिन सलमान खान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी एक दर्दनाक अंजाम के साथ खत्म हो गई, अब ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू बन चुकी है यानी कि ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से हो गई है।
उसके बाद भाई जान कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में आए, लेकिन सलमान खान की शादी अभी भी नहीं हो पाई ।