रिहाना के एक ट्वीट के बाद से किसान आंदोलन (Farmer Protest) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुका है। सोशल मीडिया पर रिहाना (Rihanna), मिया खलीफा (Mia Khalifa) जैसी कई नामी विदेशी हस्तियों ने किसानों का समर्थन करते हुए पोस्ट किए तो अक्षय कुमार , अजय देवगन जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भारत सरकार के समर्थन में आ गए।
इन सबमें पहला नाम कंगना रनौत का है।इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना ने पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ भारत की राजधानी (दिल्ली) की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया और पूछा कि लोग इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं। रिहाना ने ट्विटर पर अपनी बात रखी तो अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें करारा जवाब दिया है।
कंगना किसान आंदोलन की शुरुआत से ही लगातार सरकार का समर्थन कर रही हैं। बुधवार को सोशल और पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) की एक ‘गलती’ ने इस विरोध की पूरी पोल ही खोल दी है। दरअसल ग्रेटा ने किसानों के समर्थन में एक ट्वीट किया और फिर उसी का रिप्लाई करते हुए कुछ सीक्रेट डॉक्युमेंट्स अपलोड कर दिए। इसमें पूरा ड्राफ्ट बताया गया था कि कब, किसे और किस हैशटैग के साथ ट्वीट करना चाहिए। जैसे ही ये फाइल सबके सामने आई तो लोगों ने ऐसे लोगों को घेरना शुरू कर दिया।