किसान आंदोलन का असर बॉलीवुड पर साफ दिखने लगा है। फिल्म कलाकार दो खेमों में बंट गए हैं। एक तरफ फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित कई कलाकार सरकार की किसान बिल का समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ तापसी पन्नू , सोनाक्षी सिन्हा जैसी कई कलाकार किसानों के साथ मजबूती से खड़ी हैं।
वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी विवादित ट्वीट के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही है। मालूम हो कि अमेरिकी गायिका रिहाना ने भारतीय किसानों का समर्थन किया तो कंगना रनौत ने उनकी पोस्ट का रीट्वीट कर के जमकर आलोचना की। अब रणदीप हुड्डा ने भी किसानों का समर्थन करते हुए कंगना रनौत का मजाक उड़ाया है।
रणदीप हुड्डा वर्ष 2010 में कंगना के साथ वंस अपॉन टाइम इन मुंबई में काम किया था। उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो साझा किया है इस वीडियो में सीनियर ऑफिसर से पूछते हैं की इसे जानते हो ना। जवाब में अभिनेता हुड्डा कहते हैं कि इसे कौन नहीं जानता? ये है मशहूर फिल्म स्टार रेहाना। फनी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कि ‘साजिश बहुत बड़ी है’ रणदीप हुड्डा के शेयर किए गए वीडियो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यूजर ने कमेंट दिया है कि भाई आपने बिना कुछ कहे सब कुछ कह दिया है। अगर इन दोनों की कार्य की बात करें तो रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज ‘इंस्पेक्टर अविनाश ‘की शूटिंग कर रहें हैं और साथ में वे अपनी आने वाली फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ की शूटिंग में भी व्यस्त है। और वही कंगना रनौत अपनी आने वाली एक्शन फिल्म धाकड़ की शूटिंग कर रही है। कुछ समय पहले अभिनेत्री ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें यह दिखाया गया कि फिल्म के कई एक्शन सीन कोयले की खान में शूट किए गए हैं।