बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी लॉग टाइम गर्लफ़्रेंड नताशा दलाल के साथ लेंगे सात फेरे। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता वरुण धवन और नताशा दलाल जो कि एक बहुत अच्छी फैशन डिजाइनर है 24 जनवरी 2020 को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे है। हालांकि यह दोनों 2020 में ही शादी करने वाले थे , मगर कोरोना वायरस के कारण ऐसा संभव नही हो पाया।
वरुण और नताशा की शादी का फंक्शन पुरे पांच दिनों तक चलने वाला है जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से प्रसिद्ध Tourist Place अलीबाग से होनी है , और 26 जनवरी को मुंबई में इनके शादी का रिसेप्शन होगा। कोरोनावायरस को मद्देनजर रखते हुए शादी को बड़े ही सादगी भरे अंदाज में करने का फैसला लिया गया है। शादी के फंक्शन से लेकर रिसेप्शन तक में बहुत ही खास लोगों को ही शामिल किया जाएगा।
जिसमें परिवार वालों के अलावा फिल्म इंडस्ट्री के जाने-मानी चुनिंदा हस्तियां ही शामिल होंगे। जिसमें कटरीना कैफ, अनिल कपूर, नीतू सिंह, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन व जाह्नवी कपूर, कियारा आडवाणी, रिया कपूर, हर्षवर्धन कपूर, करण जौहर, निर्देशक शशांक खेतान, जैकी भागनानी आदि शामिल है। खबरों की मानें तो करनजौहर कि कोरियोग्राफी पर अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर दोनों ही थिरकते नजर आएंगे।
गौरतलब है कि फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले वरुण धवन फेमस निर्माता निर्देशक डेविड धवन के बेटे है। वरूण और नताशा बचपन के दोस्त हैं। और पिछले कई सालो से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि की बीच-बीच में इनकी ब्रेकअप की ख़बरें उड़ती रहती थी। इन दोनों ने कभी भी पब्लिकलि अपने प्यार का इजहार तो नहीं किया मगर हां दोनों ही विभिन्न मौकों पर कई बार साथ नजर आ चुके है। और जिस तरह से वरुण उनका ध्यान रखते है उसे देख कर कोई भी इनके प्यार को आसानी से समझ सकता है।
वरुण के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो अभी हाल ही में उनकी सारा अली ख़ान के संग आई कुली नंबर 1 ने बाक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया। जल्द ही वह राज मेहता द्वारा निर्देशित “जुगजुग जियो” में नजर आएंगे जो कि एक कामेडी ड्रामा फिल्म है। इसके साथ ही वह रणभूमि , थोड़े मजे ले लो और मिस्टर लेले इन तीनों ही फिल्मों का निर्देशन शशांक खेतान के द्वारा किया गया है।