अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करने वाली लोलो यानि की करिश्मा कपूर ने अपने ख़ार एरिया वाले अपार्टमेंट को बेच दिया है।
करिश्मा कपूर ने Dil To Pagal Hai , Coolie No.1 , Biwi No.1 , Hero No.1 जैसे सुपरहिट फिल्मों मे अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों पर बरसों राज किया है।
हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और उनकी मां बबीता कपूर ने अपने मुंबई स्थित खार वेस्ट के रोज क्वीन एरिया वाले अपार्टमेंट को 10.11 करोड़ रुपए में बेच दिया है। यह अपार्टमेंट खार वेस्ट के रोज क्वीन एरिया के एक बिल्डिंग के दसवीं मंजिल पर स्थित था। जिसके लिए एक्ट्रेस ने स्टैंप ड्यूटी के रुप में 20 लाख रुपए से भी ज्यादा का भुगतान किया है।
आभा दमानी ने खरीदा अपार्टमेंट
आभा दमानी ने एक्ट्रेस के ख़ार अपार्टमेंट को खरीदा है। यह अपार्टमेंट 1610 स्क्वेयर फीट के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें कार पार्किंग के लिए बहुत बड़ा एरिया है जिसमें एक साथ दो कार पार्क किए जा सकते है। इस अपार्टमेंट को 24 दिसंबर 2020 को बेचा गया है।
गौरतलब है महाराष्ट्र सरकार ने जब से स्टैंप ड्यूटी शुल्क में कटौती कि है उसके बाद से फिल्मी सितारों द्वारा अपार्टमेंट लेने का सिलसिला काफी बढ़ गया है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की लाडली बेटी जाह्नवी कपूर का , जाह्नवी ने मुंबई के जुहू इलाके में 39 करोड़ रुपए कि प्रापर्टी ली है जिसे लेने के लिए उन्हें बैंक से करीब 29 करोड़ रूपए का लोन भी लेना पड़ा है। उन्होंने बिल्डिंग के तीन फ्लोर 14 , 15, और 16 वे मंजिल को खरीदा है जिसके लिए उन्होंने करीब 78 लाख रुपए की स्टैंप ड्यूटी का भी भुगतान किया है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं बालीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन , रितिक ने जुहू-वर्सोवा लिंक रोड में लगभग 100 करोड़ रुपए के तीन मंजिला इमारत को खरीदा है जिसमें प्राइवेट एलिवेटर और पार्किंग के लिए 10 स्लॉट है।
इस लिस्ट में नंबर तीन पर है आलिया भट्ट ने बांद्रा के पाली हिल वास्तु बिल्डिंग मे 32 करोड़ रुपए का 2460 स्क्वेयर फुट का अपार्टमेंट खरीदा है।