दोस्तों हम सभी जानते हैं कि कोरोना के कहर ने पुरी दुनिया को अपने चपेट में ले लिया है। और अब एक साल बाद उसके वैक्सीन ने लोगों को एक नई उम्मीद दी है। कोरोना के इस महामारी से बचने के सरकार द्वारा 16 जनवरी 2020 से देश का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। जिसकी शुरुआत डॉ. रणदीप गुलेरिया से हुई जो कि एम्स के डायरेक्टर हैं। कोशिश का पहला इंजेक्शन उन्हें ही लगाया गया है।

इस मौके पर बालीवुड कि जानी मानी अभिनेत्री कंगना राणावत ने ट्वीट करके अपने खुशी को जाहिर किया। एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है जो कि एएनआई का वीडियो है। इसमें डा. इस रणदीप गुलेरिया को कोरोना का वैक्सीन लगावाते दिखाया जा रहा है , विडियो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी नजर आए। कंगना ने विडियो को शेयर करते हुए उसका शीर्षक लिखा है। ,”अद्भुत, इंतजार नहीं कर सकती हूं.”
कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्होंने अनाउंसमेंट किया है कि वो कमल जैन की फिल्म”Manikarnika”के सीक्वल “Manikarnika Returns: The Legend of Didda” में नजर आएंगी। फिलहाल वो अभी अपनी आने वाली फिल्म “धाकड़” की शूटिंग में व्यस्त है। फिल्म में कंगना बहुत ही अलग अवतार में नजर आने वाली है। फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है रजनीश घई। इसके बाद सर्वेश मेवारा की “तेजस” में नजर आने वाली है। और बहुप्रतीक्षित फिल्म “थलाइवी” जिसके डायरेक्टर हैं विजय ए एल की में नजर आएंगी।