कोरोनावायरस का फिल्म इंडस्ट्री पर भी बहुत बुरा प्रभाव पड़ा। लॉकडाउन लगने से पहले ही कई फिल्मों पर काम शुरू हो चुका था। और कुछ फिल्मों के नाम और उनके एक्टर्स की कास्टिंग भी की जा चुकी थी। इन्हीं में एक फिल्म निर्देशक शकुन बत्रा की है , जिसमें फिल्म के सभी एक्टर्स का नाम फाइनल कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट में बालीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री अनन्या पांडे बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन शेयर कर रही है। , जिसमें सिद्धान्त चतुर्वेदी भी शामिल हैं।
अनन्या पांडे पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ किसी प्रोजेक्ट मे काम कर रही हैं। इसी सिलसिले मे हाल ही में एक इंटरव्यू में दीपिका संग काम करने को लेकर अपने अनुभव को साझा किया –
इंटरव्यू में अनन्या ने कहा – ‘आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि वो एक स्टार हैं और ओवरपावर कर रही है। बस बहुत प्यारी है। , उनके साथ डरने जैसी तो कोई बात ही नहीं है। , आपको उनके साथ बिल्कुल दोस्त जैसा महसूस होगा। दीपिका बाहर से खूबसूरत होने के साथ ही अंदर से और ज्यादा खूबसूरत हैं।’ वास्तव में वह मेरी बहन के जैसी है और हम बहुत अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि , दीपिका सेट पर हम सभी का बहुत ख्याल रखती है। और हमे बहुत सहज महसूस कराती है। हमने साथ में वर्कशॉप भी किया।
इसी के साथ एक्ट्रेस ने रणवीर सिंह के साथ काम करने और हॉरर फिल्में करने की अपनी इच्छा को जाहिर किया। अगर फिल्म की बात करें तो अनन्या शकुन बत्रा की इस फिल्म को लेकर भी बहुत ज्यादा एक्साइटेड है। आपको बता दें कि शकुन बत्रा ने इससे पहले कपूर एंड संस और एक मैं और एक तू जैसी फिल्में बनाई थी।
आलिया भट्ट की तरह ही अनन्या भी करीना कपूर खान से बहुत प्रभावित है। – विशेष रूप से करण जौहर की 2001 की फिल्म कभी खुशी कभी गम में उनके द्वारा निभाए गए किरदार से , उन्होंने हाल ही में करीना से बात भी की।
ईशा खट्टर और अनन्या पांण्डेय की OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुई फिल्म खाली-पीली में नजर आने वाली अनन्या ने कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ी तारीफ तब थी जब करीना ने खुद कहा कि मैं भी वह भूमिका निभा सकती हूं। उन्हें इतंजार है कि बस करण जौहर इसे देखेंगे या इसे कहीं पढ़ेंगे। यह एक ड्रीम रोल होगा।”
अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो विजय देवराकोंडा के साथ फाइटर फिल्म है। दोनों फिल्मों की शूटिग भी शुरू हो चुकी थी।